ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा किया
ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ एमएससी एरीज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है.
- Published On :
10-May-2024
(Updated On : 11-May-2024 05:03 pm )
ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा किया
ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ एमएससी एरीज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है. ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी.
ईरान की नौसेना ने 13 अप्रैल को भारत आ रहे मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ को ज़ब्त कर लिया था. जहाज़ में चालक दल के 25 सदस्य हैं. इनमें से 17 भारतीय नागरिक हैं. इसराइल के साथ जारी तनाव के बीच ईरान ने यह कार्रवाई की. इस जहाज़ का मालिक एक इसराइली व्यवसायी हैं. जहाज़ के चालक दल में एकमात्र महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ़ भी शामिल थीं. इन्हें जहाज़ ज़ब्त करने के कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया था.
Previous article
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को दी चेतावनी
Next article
इसराइल अकेले खड़े रह सकता है.; पीएम नेतन्याहू
Leave Comments