Home / विदेश

ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा किया

ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ एमएससी एरीज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है.

ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा किया

 

ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ एमएससी एरीज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है. ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी.

भारत ने ईरान के चंगुल में फंसे 17 नागरिकों को छोड़ने की मांग की, इजरायल पर  हमले को लेकर कही ये बात - Jaishankar spoke phone with Iran Foreign Minister  Hossein Amir

ईरान की नौसेना ने 13 अप्रैल को भारत आ रहे मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ को ज़ब्त कर लिया था. जहाज़ में चालक दल के 25 सदस्य हैं. इनमें से 17 भारतीय नागरिक हैं. इसराइल के साथ जारी तनाव के बीच ईरान ने यह कार्रवाई की. इस जहाज़ का मालिक एक इसराइली व्यवसायी हैं. जहाज़ के चालक दल में एकमात्र महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ़ भी शामिल थीं. इन्हें जहाज़ ज़ब्त करने के कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया था.

You can share this post!

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को दी  चेतावनी 

इसराइल अकेले खड़े रह सकता है.; पीएम नेतन्याहू 

Leave Comments