Home / विदेश

ईरान का पाकिस्तान,इराक, सीरिया पर मिसाइल और ड्रोन हमला

मंगलवार रात ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया | इराक में इजराइली ठिकाने पर हमले के दूसरे दिन बलूची आतंकी संगठन के ठिकाने निशाने पर रहे|

ईरान के इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर  ने  सोमवार की रात  इराक़ के अर्द्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में 11 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.

आईआरजीसी की  फार्स न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि इन हमलों में इसराइल की ख़ुफ़िया सर्विस मोसाद से जुड़े तीन ठिकानों को नष्ट किया गया है.

वही इसके तुरंत बाद मंगलवार रात ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया | इराक में इजराइली ठिकाने पर हमले के दूसरे दिन बलूची आतंकी संगठन  के ठिकाने निशाने पर रहे|  जैश उल उदल का ठिकाना कुहे सब्ज में बताया गया  है ईरान ने जारी बयान  में कहा है कि अतिवादी संगठन जैश अल-अद्ल से जुड़े दो ठिकानों को उसने टारगेट किया है.

ईरान की मिसाइल

हमले के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि  ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हुई है और तीन अन्य ज़ख़्मी हुए हैं. ईरान की सेना से जुड़ी न्यूज़ एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान ने ईरानी कार्रवाई को अवैध बताया है और कहा है कि इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

ईरान ने ये हमला तब किया है, जब पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवर उल-हक़ काकड़ की मुलाक़ात दावोस में ईरानी विदेश मंत्री से हुई है.

पिछले कुछ दिनों में इराक़ और सीरिया के बाद पाकिस्तान तीसरा देश है, जहाँ ईरान ने हमला किया है.

 

 

You can share this post!

ट्रंप ने चौंकाया , शुरुआत में दर्ज की धमाकेदार जीत,क्या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे ट्रम्प चर्चा तेज

पाकिस्तान का ईरान को जवाब ईरान के अंदरूनी इलाकों में आतंकवादियों के ठिकानों पर किया हमला

Leave Comments