ईरान: खामेनेई ने भारत में मुसलमानों के हाल पर की टिप्पणी, विदेश मंत्रालय का करारा जवाब
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने भारत के मुसलमानों की हालत पर टिप्पणी पर भारत ने उनके बयान की कड़ी निंदा की है
- Published On :
19-Sep-2024
(Updated On : 19-Sep-2024 10:29 am )
ईरान: खामेनेई ने भारत में मुसलमानों के हाल पर की टिप्पणी, विदेश मंत्रालय का करारा जवाब
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने भारत के मुसलमानों की हालत पर टिप्पणी की है खामेनेई ने बीते दिनों गाजा और म्यांमार के साथ ही भारत को भी उस फेहरिस्त में शामिल किया था,
जहाँ मुसलमान खराब परिस्थितियों से जूझ रहे हैं.उन्होंने कहा. हम खुद को मुसलमान नहीं मान सकते अगर हम म्यांमार, गाजा , भारत या किसी भी दूसरी जगह पर मुसलमानों की झेली जा रही पीड़ा से बेखबर हैं.
इसके तुरंत बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी कर ईरान के सुप्रीम लीडर की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया गया.
उन्होंने कहा , हम ईरान के सर्वोच्च नेता की ओर से भारत के अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. ये न केवल गलत जानकारियों पर आधारित है बल्कि अस्वीकार्य बयान भी है. अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी देने वाले देशों के लिए ये सलाह है कि वे दूसरों के बारे में कोई भी बयान देने से पहले अपना रिकॉर्ड देख लें.
Next article
लेबनान; पेजर और वॉकी टॉकी में धमाकों में 32 लोगों की मौत,हजारों घायल
Leave Comments