ईरान ने किया इजरायल पर हमला - इजराइल बोलै सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी
ईरान ने बड़े पैमाने पर इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं. सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इसे उसकी जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है.
- Published On :
14-Apr-2024
(Updated On : 14-Apr-2024 01:00 pm )
ईरान ने किया इजरायल पर हमला - इजराइल बोलै सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी
ईरान ने बड़े पैमाने पर इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं. सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इसे उसकी जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है.
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने कहा है कि ‘ख़ास लक्ष्यों’ को निशाना बनाने के मकसद से हमला किया गया है. वहीं इसराइली सेना के सूत्रों ने कहा है कि 100 से ज़्यादा ड्रोन छोड़े गए हैं. इसराइली सेना ने कहा है कि इजराइल और दूसरे देशों ने क्रूज़ मिसाइलों और ड्रोन को इसराइली एयरस्पेस के बाहर ही गिरा दिया है. ईरानी हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई.
दोनों प्रमुख विरोधी देशों के बीच सालों से छद्म युद्ध चल रहा है लेकिन ये पहली बार आमने-सामने की लड़ाई है.इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ़) का कहना है कि ‘जहां भी ज़रूरत है वहां उन ख़तरों को रोका जा रहा है.’ इजरायल के प्रधानमंत्री ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई है.हमले के बाद इसराइल में सायरन की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं और यरूशलम में भारी धमाके की आवाज़ सुनने को मिला है क्योंकि शहर में इजराइल के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने कई चीज़ों को गिराया है.
Previous article
भारतीय मूल के नागरिक को पकड़वाने के लिए एफबीआई देगी 25,000 डॉलर का इनाम
Next article
मामला अभी खत्म नहीं हुआ है;इजराइल के रक्षा मंत्री गैलांट
Leave Comments