Home / विदेश

स्पेन के प्रधानमंत्री की  पत्नी के खिलाफ जांच शुरू; पीएम  ने सार्वजनिक काम रोका

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने एक अदालत की ओर से उनकी पत्नी के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद अपनी पब्लिक ड्यूटीज को फिलहाल रोक दिया है

स्पेन के प्रधानमंत्री की  पत्नी के खिलाफ जांच शुरू; पीएम  ने सार्वजनिक काम रोका

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने एक अदालत की ओर से उनकी पत्नी के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद अपनी पब्लिक ड्यूटीज को फिलहाल रोक दिया है. इस दौरान वह ये विचार करेंगे कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या रुक जाना चाहिए. पीएम पेड्रो सांचेज़ ने एक बयान में कहा कि उन्हें जल्द से जल्द ये फैसला करने की ज़रूरत है कि "क्या मुझे सरकार का नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए ये सम्मानित पद छोड़ देना चाहिए.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने पत्नी बेगोना गोमेज़ के भ्रष्टाचार  की जांच का सामना करने के कारण 'चिंतन' करने के लिए सार्वजनिक ...

अदालत ने कहा कि वह बेगोना गोमेज़ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई कर रही है.पीएम सांचेज़ ने कहा कि उनकी पत्नी न्यायालय में अपने सम्मान और काम का बचाव करेंगी.

 

You can share this post!

अमेरिका; बैन के खतरे को लेकर टिकटॉक ने दी  प्रतिक्रिया

अमेरिका ने गुप्त रूप से यूक्रेन की मदद के लिए दी लंबी दूरी वाली मिसाइलें

Leave Comments