बांग्लादेशी लोगों की इच्छा के मुताब़िक बननी चाहिए अंतरिम सरकार ;अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि बांग्लादेश में कोई भी अंतरिम सरकार लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के नियम और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा के मुताब़िक बननी चाहिए.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पत्रकारों से कहा,हम चाहते हैं कि बांग्लादेश के लोग वहां की सरकार का भविष्य तय करें.
उन्होंने कहा,''जवाबदेही कैसी होती है. ये बांग्लादेश के कानून में दिखना चाहिए. हिंसा करने और कानून तोड़ने वालो को जिम्मेदार ठहराया जाा चाहिए.मैथ्यू मिलर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शेख़ हसीना ने अमेरिका में राजनीतिक शरण मांगी है या नहीं.
Leave Comments