Home / विदेश

भारत की बड़ी डिप्लोमेटिक जीत ,क़तर ने भारतीय नौ सेना के आठ पूर्व कर्मियों को किया रिहा 

क़तर से आखिरकार भारतीय नौ सेना के आठ पूर्व कर्मियों की रिहाई हो गई | इन पूर्व नौसैनिकों को अज्ञात मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

भारत की बड़ी डिप्लोमेटिक जीत ,क़तर ने भारतीय नौ सेना के आठ पूर्व कर्मियों को किया रिहा 

 

क़तर से आखिरकार  भारतीय नौ सेना के आठ पूर्व कर्मियों की रिहाई हो गई |   इन पूर्व नौसैनिकों को अज्ञात मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

भारत के लिए बड़ी जीत, कतर ने जासूसी के आरोप में जेल में बंद 8 भारतीय नौसेना  के दिग्गजों को रिहा किया - ओडिशाबाइट्स

इनके रिहा होने के बाद ही सोमवार को भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने घोषणा की कि यूएई का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी 15 फ़रवरी को क़तर जाएंगे.अगस्त 2022 में इन पूर्व नौसैनिकों अज्ञात मामले में गिरफ़्तार किया गया था.

मौत की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व जवान कतर जेल से रिहा हुए, भारत  की बड़ी कूटनीतिक जीत - 8 former Indian Navy veterans on death row free from

सोमवार की सुबह भारतीय विदेश मंत्रालय ने अचानक घोषणा की थी कि क़तर के अमीर के आदेश पर सभी पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया गया है. इसे भारत की डिप्लोमैटिक जीत के रूप में देखा जा रहा है.

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व  अधिकारी हुए रिहा, सात भारत भी लौटे – NEWSWING

रिहाई के बाद दिल्ली पहुँचने पर एक पूर्व नौसैनिक ने मीडिया से कहा, ये बड़ी ख़ुशी की बात है कि हम सुरक्षित भारत आ गए हैं. ज़ाहिर है कि हम इसके लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहेंगे क्योंकि निजी तौर पर उनके हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं था.

पिछले साल दिसंबर में क़तर की एक अदालत ने इन आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सज़ा सुनाई थी.

You can share this post!

रूस-यूक्रेन युद्ध ,अमेरिका की वजह से;पुतिन

फ्रांस के बाद अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई

Leave Comments