ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय उच्चायोग ने जारी की एडवाइज़री
भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन की यात्रा कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
- Published On :
07-Aug-2024
(Updated On : 07-Aug-2024 11:17 am )
ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय उच्चायोग ने जारी की एडवाइज़री
भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन की यात्रा कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.लंदन में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा है, भारतीय यात्रियों को हाल में ब्रिटेन के कुछ इलाक़ों में प्रदर्शन और अशांति के बार में जानकारी होगी. लिहाज़ा ब्रिटेन की यात्रा कर रहे भारतीयों को हालात पर नज़र रखने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
‘भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो स्थानीय ख़बरों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी एडवाइज़री पर नज़र रखें. साथ ही ऐसी जगहों पर भी जाने से बचें जहां प्रदर्शन हो रहे हैं.
किसी भी आपात स्थिति में भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया जा सकता है.
ब्रिटेन के साउथपोर्ट में टेलर स्विफ़्ट की थीम वाली डांस पार्टी में चाकूबाज़ी की घटना में तीन बच्चियों की मौत के बाद ब्रिटेन के कई इलाक़ों में हिंसक प्रदर्शन हुए.
Previous article
मुहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री, आंदोलनकारियों से चर्चा के बाद बनी सहमति, सेना भी साथ
Next article
हमास ने सिनवार को चुना अपना शीर्ष नेता
Leave Comments