Home / विदेश

भारतीय उच्चायोग ने कनाडा में रद्द किए अपने कैंप

कनाडा के टोरंटो में भारतीय उच्चायोग ने पहले से निर्धारित अपने कुछ कैंपों को रद्द करने का फैसला किया है.

भारतीय उच्चायोग ने  रद्द  कनाडा में अपने कैंप 

कनाडा के टोरंटो में भारतीय उच्चायोग ने पहले से निर्धारित अपने कुछ कैंपों को रद्द करने का फैसला किया है.भारतीय उच्चायोग के मुताबिक, भारतीय कैंपो के आयोजन को न्यूनतम सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताने के बाद पहले से निर्धारित कुछ शिविरों को हमने रद्द करने का फैसला किया है.

हमें इसमें कोई भरोसा नहीं है...': भारत ने कनाडा से अपना उच्चायुक्त वापस  बुलाया | भारत समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया

गौरतलब है कि भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में लंबे समय  से तनाव जारी है. हाल ही में कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमले की खबर भी आई थी.

 

You can share this post!

UN में कांग्रेस नेता ने की पाकिस्तान की कड़ी आलोचना 

जिम्बाब्वे: ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर बैन

Leave Comments