भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं का डेमोक्रेटिक पार्टी से हो रहा मोहभंग, सर्वे रिपोर्ट
नए सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारतीय अमेरिकी लोगों का डेमोक्रेटिक पार्टी से मोहभंग हो रहा है
- Published On :
30-Oct-2024
(Updated On : 30-Oct-2024 10:27 am )
भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं का डेमोक्रेटिक पार्टी से हो रहा मोहभंग, सर्वे रिपोर्ट
अमेरिका में रहने वाले भारतीय अमेरिकी लोगों को परंपरागत तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक माना जाता है। हालांकि अब एक नए सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारतीय अमेरिकी लोगों का डेमोक्रेटिक पार्टी से मोहभंग हो रहा है और कई भारतीय अमेरिकी अब डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।

2024 इंडियन-अमेरिकन एटीट्यूड्स नाम से रिसर्च और एनालिटिक्स फर्म यू गॉव ने कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस सेंटर के साथ सर्वे किया था सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाता डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार भारतीय अमेरिकी मतदाताओं में रिपब्लिकन पार्टी के लिए समर्थन में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कई लोग इस बार ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, 2020 के मुकाबले ट्रंप को वोट देने के इच्छुक भारतीय अमेरिकियों की हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

67 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी महिलाएं कमला हैरिस को वोट देने का इरादा रखती हैं, जबकि 53 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि वे हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं। वहीं 22 प्रतिशत महिलाएं ट्रंप को वोट देने का इरादा रखती हैं, जबकि 39 प्रतिशत पुरुष उनके लिए मतदान करने की योजना बना रहे हैं।
Next article
डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया अमेरिका फर्स्ट का नारा
Leave Comments