निज्जर हत्या की जांच में भारत नहीं कर रहा था सहयोग;ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों को आपराधिक गतिविधियों के साक्ष्य दिए थे लेकिन भारत सरकार ने सहयोग नहीं किया.
- Published On :
16-Oct-2024
(Updated On : 16-Oct-2024 09:35 am )
निज्जर हत्या की जांच में भारत नहीं कर रहा था सहयोग;ट्रूडो
कनाडा के छह राजनयिकों को देश से निकालने और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने के भारत के फैसले के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों को आपराधिक गतिविधियों के साक्ष्य दिए थे लेकिन भारत सरकार ने सहयोग नहीं किया. ट्रूडो ने कहा, भारत सरकार के एजेंट के सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर खतरे में भूमिका को लेकर सबूत मौजूद हैं. यह अस्वीकार्य है.
उन्होंने कहा, कनाडा-भारत के लोगों से लोगों के बीच संबंधों, व्यापार और वाणिज्य का एक लंबा इतिहास रहा है. लेकिन हम अभी जो देख रहे हैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का कनाडा पूरी तरह सम्मान करता है और हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार भी कनाडा के लिए वैसा ही करेगी.ट्रूडो ने आरोप लगाया कि जब इंटेलिजेंस ने हरदीप सिंह निज्जर की कनाडाई जमीन पर हत्या में भारत की संभावित भागीदारी पर संदेह जताया था तब भारत सरकार के साथ इस मुद्दे पर सहयोग के लिए अपील की गई थी.
Previous article
इजराइल का लेबनान के उत्तरी इलाके में हवाई हमला, 21 लोगों की मौत
Next article
दक्षिणी लेबनान से शांति सैनिकों को हटाने पर इसराइल और यूएन में तनातनी
Leave Comments