भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए;.नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के के अध्यक्ष नवाज शरीफ का कहना है कि भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए.
- Published On :
15-Nov-2024
(Updated On : 15-Nov-2024 10:27 am )
भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए;.नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के के अध्यक्ष नवाज शरीफ का कहना है कि भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए.जेनेवा से लंदन लौटते हुए नवाज शरीफ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, अगर भारत के साथ संबंध खराब हो गए हैं तो उनको सुधारा जा सकता है और मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के अनुसार दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार हो सकता है और होना भी चाहिए.अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम के जाने पर बनी आशंका के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए था. क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने की जरूरत है.
गौरतलब है कि भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है.
Next article
ईरानी राजदूत और एलन मस्क की मुलाकात की चर्चा ;तनाव को खत्म करने की कोशिश
Leave Comments