भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती , हम युद्ध पर नहीं शांति में रखते हैं विश्वास; पीएम मोदी
रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पीएम मोदी ने कहा, भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है. हम युद्ध नहीं शांति में विश्वास करते हैं. भारत इस क्षेत्र में भी शांति का पक्षधर है.
- Published On :
22-Aug-2024
(Updated On : 22-Aug-2024 10:25 am )
भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती , हम युद्ध में नहीं शांति में रखते हैं विश्वास; पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पोलैंड पहुंचे पीएम मोदी ने पोलैंड की राजधानी वरसावा में भारतीयों को संबोधित किया पीएम मोदी ने स्वागत के लिए आभार जताया

रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पीएम मोदी ने कहा, भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है. हम युद्ध में नहीं शांति में विश्वास करते हैं. भारत इस क्षेत्र में भी शांति का पक्षधर है.उन्होंने कहा, भारत का मत साफ है कि ये युद्ध का युग नहीं है. ये उन चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने का समय है, जिनसे मानवता को सबसे बड़े खतरे हैं. इसलिए भारत डिप्लोमैसी और डायलॉग पर बल दे रहा है.
Next article
अमेरिका ने लगाया चीनी नागरिक पर जासूसी का आरोप
Leave Comments