Home / विदेश

भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती , हम युद्ध पर नहीं शांति में रखते हैं  विश्वास; पीएम मोदी 

रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पीएम मोदी ने कहा, भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है. हम युद्ध नहीं शांति में विश्वास करते हैं. भारत इस क्षेत्र में भी शांति का पक्षधर है.

भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती , हम युद्ध में नहीं शांति में रखते हैं  विश्वास; पीएम मोदी 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने  पोलैंड पहुंचे  पीएम मोदी ने पोलैंड की राजधानी वरसावा में भारतीयों को संबोधित किया  पीएम मोदी ने  स्वागत के लिए  आभार जताया 

Today India is with everyone first to extend a helping hand PM Modi a  message from Poland आज का भारत सभी के साथ, सबसे पहले बढ़ाता है मदद का हाथ;  पोलैंड से

रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पीएम मोदी ने कहा, भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है. हम युद्ध में नहीं शांति में विश्वास करते हैं. भारत इस क्षेत्र में भी शांति का पक्षधर  है.उन्होंने कहा, भारत का मत साफ है कि ये युद्ध का युग नहीं है. ये उन चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने का समय है, जिनसे मानवता को सबसे बड़े खतरे हैं. इसलिए भारत डिप्लोमैसी और डायलॉग पर बल दे रहा है.

 

You can share this post!

थाईलैंड के प्रधानमंत्री थविसिन बर्खास्त

अमेरिका ने लगाया  चीनी नागरिक पर  जासूसी का आरोप

Leave Comments