मालदीव में मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार के खिलाफ महाभियोग
मुइज़्ज़ू सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एमडीपी महाभियोग लाने की तैयारी में है.
- Published On :
30-Jan-2024
(Updated On : 30-Jan-2024 03:58 pm )
मालदीव में मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार के खिलाफ महाभियोग
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
मुइज़्ज़ू सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एमडीपी महाभियोग लाने की तैयारी में है.मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तीन महीने के भीतर महाभियोग प्रस्ताव लाने के पीछे कई कारण हैं.एमडीपी के संसदीय दल के उपनेता हुसैन ने द हिंदू से कहा, राष्ट्रपति हिंद महासागर क्षेत्र को अपनी नीतियों के कारण खतरे में डाल रहे हैं. वो सेना की मदद और पैसे का इस्तेमाल कर देश की संसद को सही से चलने नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कहा कि संख्या बल उनके पक्ष में है.
80 सदस्यों वाली मालदीव की पीपुल्स मजलिस यानी संसद में एमडीपी के पास 42 सीटें हैं.एमडीपी को 13 सीटों वाले डेमोक्रेट्स भी समर्थन दे रहे हैं.
बीते दिनों विपक्षी दल मुइज़्ज़ू कैबिनेट में चार नए सदस्यों को शामिल करने का विरोध कर रहे थे. ये विरोध इतना बढ़ा कि सत्ता और विपक्ष के सांसदों के बीच हाथापाई तक हुई थी
Previous article
भारत से तनातनी के बीच मालदीव की संसद में पक्ष विपक्ष में हाथापाई
Next article
इमरान खान की बढ़ी मुश्किल ,दो अलग अलग मामलों में १० और १४ साल की सजा
Leave Comments