अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता; ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रही यह भयावह जंग और इसरायल पर हुए हमले के कारण शुरू हुई जंग भी हुई नहीं हुई होती.
- Published On :
19-Jul-2024
(Updated On : 20-Jul-2024 03:01 pm )
अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता; ट्रंप
रिपब्लिकन पार्टी के चार दिवसीय कन्वेंशन में बोलते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार करते हैं.ट्रंप ने कहा कि मैं आप लोगों के सामने उम्मीद, ताक़त और विश्वास के संदेश के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी आने वाले चार महीनों में अतुलनीय जीत हासिल करने जा रही है.उन्होंने कहा कि जीत हासिल करके अमेरिका के इतिहास के महानतम चार वर्षों की शुरुआत करेंगे.

ट्रंप ने अपने भाषण में यूक्रेन-रूस युद्ध और इसराइल में चल रहे युद्ध को लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा.ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रही यह भयावह जंग और इसरायल पर हुए हमले के कारण शुरू हुई जंग भी हुई नहीं हुई होती.ट्रंप ने कहा कि मैं मौजूदा सरकार द्वारा पैदा की गई सभी अंतरराष्ट्रीय समस्याओं को खत्म कर दूंगा.डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर हुए हमले के दौरान मारे गए व्यक्ति कोरी कंपेरेटर को श्रद्धांजलि दी और कन्वेंशन में उनके लिए मौन भी रखा.
Previous article
बांग्लादेश;आरक्षण के ख़िलाफ़ रोष: देश भर में हिंसक झड़पें, 19 लोगों की मौत
Next article
बांग्लादेश; आरक्षण विरोधी आंदोलन, 35 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू
Leave Comments