ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों के हमले में एक मालवाहक जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. ये हमला अदन की खाड़ी में हुआ. ट्रू कॉन्फ़िडेंस नाम के इस मालवाहक जहाज पर बारबाडोस का झंडा लगा हुआ था. बुधवार को हुए इस हमले में जहाज को बहुत क्षति पहुंची है. इस हमले में फिलीपींस के दो और वियतनाम के एक व्यक्ति की मौत हुई. यमन के हूती विद्रोही इजरायल-हमास युद्ध के बीच ये कहते रहे हैं कि जब तक इजराइल गाजा पर हमले बंद नहीं करेगा वो लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे.
अमेरिका ने कहा है कि कारोबारी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों में पहली बार मौतें हुई हैं. अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने इस घटना की निंदा की है और बताया है कि इस समूह के हमले के बाद उन्होंने यमन में दो ड्रोन मार गिराए.
पीएम ने कहा, मैं एक नए क्षेत्र के लिए आपको आह्वान करता हूं.जैसे फ़िल्म शूटिंग के लिए ये क्षेत्र पसंदीदा रहा है,अब मेरा दूसरा मिशन है-वेड इन इंडिया.शादी हिंदुस्तान में करो
Leave Comments