Home / विदेश

न्यूजीलैंड पर भी चढ़ा होली का रंग, प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने चलाई पिचकारी, गले में माला और कंधे पर गमछा डाले आए नजर

लगभग सभी देशों के इस्कॉन मंदिर में मनाई गई होली, काफी संख्या में लोग हुए शामिल

नई दिल्ली। भारत के साथ ही कई देशों में भी होली मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड का एक वीडिओ और फोटो वायरल हो रहा है। इसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन गले में फूलों की माला और कंधे पर गमछा डाले होली खेलते नजर आ रहे हैं। यह फोटो इस्कॉन मंदिर का बताया जा रहा है।

वीडियो में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन देसी अंदाज में लोगों के हुजुम के साथ होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो न्यूजीलैंड के ही इस्कॉन मंदिर का है, जहां गुरुवार (13 मार्च) को होली समारोह का आयोजन किया गया था और प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन वहां होली खेलने पहुंचे थे। वीडियो में होली के मौके पर इस्कॉन मंदिर में लोगों की भीड़ दिखी। उसी भीड़ पर प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रंग उड़ाते हुए भी नजर आए। इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती की और एक-दूसरे पर रंग डालकर होली मनाई। इस वीडियो के बैकग्राउंड में शंखध्वनि भी सुनाई दे रही है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इस दौरान गले में फूलों की माला पहन रखी थी और कंधे पर पूरे देसी स्टाइल में गमछा डाल रखा था, जिस पर हैप्पी होली लिखा हुआ था। उल्लेखनीय है कि अमेरिका, कनाडा, मॉरिशस, फिजी, गुयाना, नेपाल, न्यूजीलैंड समेत दुनिया के जिस भी देश में भारतीय समुदाय के लोग हैं, वहां पूरे धूमधाम से भारत के त्योहार मनाए जा रहे हैं। वहीं, इस्कॉन संस्था से जुड़े लोग भारतीय संस्कृति से भी जुड़ रहे हैं और इस्कॉन दुनियाभर के मंदिरों में होली का आयोजन करती है।

You can share this post!

अमेरिका-यूरोप व्यापार युद्ध: ट्रंप की धमकी, शराब पर 200% टैरिफ लगाने की चेतावनी!

जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की मस्जिद में धमाका, मौलवी सहिच चार घायल

Leave Comments