Home / विदेश

स्पेन में भारी बारिश से बाढ़; 50 से ज्यादा  की मौत

यूरोपीय देश स्पेन के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है

स्पेन में भारी बारिश से बाढ़; 50 से ज्यादा  की मौत

यूरोपीय देश स्पेन के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है.वालेंसिया शहर में हालात गंभीर बने हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अल्बासेटे के पूर्वी प्रांत में छह लोग लापता हैं. यहां की आबादी 1000 से कम है.

राहत एवं बचाव कार्य जारी है और पूरी रात बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने की कोशिशें होती रहीं.कई शव भी बरामद किए गए हैं अभी तक ५०  ज्यादा लोगो की मौत हुई है 

 

रेडियो और टीवी स्टेशनों को मदद के लिए बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग फोन कर रहे हैं. कोई खुद बाढ़ में फंसा है तो कोई अपने रिश्तेदार के लिए मदद मांग रहा है.

कुछ इलाकों में इमरजेंसी सेवा भी नहीं पहुंच पा रही. स्थानीय अधिकारी मिलाग्रोस टोलन ने स्पेन के सरकारी टेलीविजन को बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है.

स्पेन की मौसम एजेंसी ने बताया कि वालेंसिया शहर में रेड अलर्ट लागू किया गया है.आंदालुसिया शहर में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट घोषित किया गया है.

वालेंसिया सिटी हॉल का कहना है कि बुधवार तक सभी स्कूल बंद हैं और खेल से जुडे़ इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं. सभी पार्क भी बंद किए गए हैं.

 

You can share this post!

रूस ने गूगल पर लगाया 20 डेसिलियन डॉलर का जुर्माना, विश्व की जीडीपी से 620 गुना ज्यादा होगी यह रकम

पुतिन और किम जोंग जैसे तानाशाह चाहते हैं  ट्रंप जीतें- कमला हैरिस

Leave Comments