Home / विदेश

दुनिया में बढ़ रही नफरत; पोप फ्रांसिस 

नारायण गुरु के सर्व-धर्म सम्मेलन के शताब्दी समारोह पर धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पोप फ्रांसिस ने  कहा  कि आज जब हर जगह नफरत बढ़ रही है

दुनिया में बढ़ रही नफरत; पोप फ्रांसिस 

नारायण गुरु के सर्व-धर्म सम्मेलन के शताब्दी समारोह पर धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पोप फ्रांसिस ने  कहा  कि आज जब हर जगह नफरत बढ़ रही है तो ऐसे समय में श्री नारायण गुरु का सार्वभौमिक मानव एकता का संदेश प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज सुधारक का संदेश आज की हमारी दुनिया के लिए प्रासंगिक है, जहां हमें लोगों और देशों के बीच असहिष्णुता तथा नफरत बढ़ने के उदाहरण देखने को मिल रहे हैं।

 पोप ने कहा कि आज दुनिया में जो अशांति का माहौल है और इसके लिए लोगों द्वारा अपने धर्मों की शिक्षा को न अपनाना एक बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि श्री नारायण गुरु ने अपने संदेश के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक जागृति को बढ़ावा देने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। गुरु ने अपने संदेश में कहा था कि सभी मनुष्य, चाहे उनकी जाति, धर्म और सांस्कृतिक परंपराएं कोई भी हों, एक ही मानव परिवार के सदस्य हैं।

You can share this post!

ट्रूडो से  मुलाकात बहुत अच्छी रही; ट्रंप

अमेरिका ने दी   ताइवान को 385 मिलियन डॉलर के हथियार बेचने की मंजूरी, चीन ने किया विरोध

Leave Comments