हमास ने सीजफायर डील को रिजेक्ट किया;इजराइल
इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने ताज़ा सीजफायर डील को रिजेक्ट कर दिया है.
- Published On :
14-Apr-2024
(Updated On : 17-Apr-2024 10:54 am )
हमास ने सीजफायर डील को रिजेक्ट किया;इजराइल
इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने ताज़ा सीजफायर डील को रिजेक्ट कर दिया है. इस डील में बंधकों के बदले कैदियों की रिहाई और गाजा में सीजफायर का ऑफर दिया गया था. इजरायल इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद ने कहा कि हमास ने मध्यस्थों के ताज़ा प्लान को रिजेक्ट कर दिया है.

इजराइल एजेंसी ने कहा है कि इस बात से मालूम चलता है कि गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवार मानवीय आधार पर डील नहीं चाहते हैं और उनकी मंशा अगवा किए गए बंधकों को लौटाने की नहीं है 'हमास ईरान के साथ मिलकर तनाव बढ़ा रहा है. लेकिन इजराइल पूरी फोर्स के साथ अपने इरादे पर टिका हुआ है और 133 बंधकों की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
Next article
ईरान पर जवाबी हमले में हम साथ नहीं देंगे;अमेरिका
Leave Comments