Home / विदेश

हमास ने सीजफायर डील को रिजेक्ट किया;इजराइल 

इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने ताज़ा सीजफायर डील को रिजेक्ट कर दिया है.

हमास ने सीजफायर डील को रिजेक्ट किया;इजराइल 

 

इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने ताज़ा सीजफायर डील को रिजेक्ट कर दिया है. इस डील में बंधकों के बदले कैदियों की रिहाई और गाजा  में सीजफायर का ऑफर दिया गया था. इजरायल इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद ने कहा कि हमास ने मध्यस्थों के ताज़ा प्लान को रिजेक्ट कर दिया है.

कैसे इज़राइल ने हमास के युद्धविराम प्रस्तावों को बार-बार खारिज कर दिया है |  गाजा पर इजराइल युद्ध | अल जज़ीरा

इजराइल एजेंसी ने कहा है कि इस बात से मालूम चलता है कि गाजा  में हमास के नेता याह्या सिनवार मानवीय आधार पर डील नहीं चाहते हैं और उनकी मंशा अगवा किए गए बंधकों को लौटाने की नहीं है  'हमास ईरान के साथ मिलकर तनाव बढ़ा रहा है. लेकिन इजराइल पूरी फोर्स के साथ अपने इरादे पर टिका हुआ है और 133 बंधकों की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

You can share this post!

इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान के  ड्रोन मार गिराए;बाइडेन

ईरान पर जवाबी हमले में हम साथ नहीं देंगे;अमेरिका 

Leave Comments