हमास ने नया वीडियो जारी करते हुए अगवा किए गए दो और इजरायली नागरिकों के ज़िंदा होने का सबूत दिया है. वीडियो में ओमरी मीरान ने बताया है कि उन्हें 202 दिन से बंदी बनाकर रखा गया है. वहीं कीथ सीगल ने पिछले हफ्ते की एक छुट्टी का ज़िक्र किया है.
इससे पता चलता है कि इस वीडियो को हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है.
दोनों इजराइली नागरिकों को हमास ने 7 अक्टूबर को किए हमले के दौरान अगवा किया था.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ओमरी और कीथ के परिवारों का कहना है कि वे उनकी रिहाई तक लड़ाई जारी रखेंगे. इसके साथ ही ओमरी और कीथ के परिवारों ने इजरायल की सरकार से रिहाई के लिए डील करने की अपील भी की है. नया वीडियो उस वक्त में सामने आया है जब हमास ने कहा है कि वो संघर्ष विराम के लिए इजरायल के ताज़ा प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.इसराइल के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा है कि बंधकों की रिहाई के लिए अगर समझौता होता है तो वो रफ़ाह पर प्लान किए गए हमले के फैसले को वापस ले सकते हैं.
Leave Comments