Home / विदेश

हमास का दावा- रफ़ाह में इसराइली बमबारी में 30 लोगों की मौत

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इसराइली बमबारी के चलते दक्षिण गाजा के शहर रफ़ाह में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है

हमास का दावा- रफ़ाह में इसराइली बमबारी में 30 लोगों की मौत

 

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इसराइली बमबारी के चलते दक्षिण गाजा  के शहर रफ़ाह में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इसराइली बमबारी में कई घायल हुए हैं. इजरायल की ओर से लगातार दावा हो रहा है कि वो रफ़ाह में हमला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.गाजा  के रफाह शहर में 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी है.

इजराइल-हमास युद्ध से 30 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है:  स्वास्थ्य मंत्रालय - more than 30 thousand palestinians have died due to israel  hamas war health ministry – News18 हिंदी

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 34 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.गाजा  में छिड़े युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक कदम उठाए जा रहे हैं. हमास का प्रतिनिधि मंडल शांति वार्ता के लिए काहिरा में मौजूद है.

 

You can share this post!

पाकिस्तान;इसहाक़ डार को देश का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया

कनाडा;पीएम जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी में खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे

Leave Comments