Home / विदेश

हमास ने  सिनवार को चुना अपना शीर्ष नेता

हमास ने याह्या सिनवार को अपना नया शीर्ष नेता चुना है.

हमास ने  सिनवार को चुना अपना शीर्ष नेता

हमास ने याह्या सिनवार को अपना नया शीर्ष नेता चुना है.इस्माइल हनिया की तेहरान में हत्या कर दी गई थी. हनिया की मौत के पीछे इसराइल का हाथ बताया जा रहा है.2017 से सिनवार ग़ज़ा पट्टी में एक ग्रुप लीडर के तौर पर काम कर रहे थे अब उन्हें हमास ने अपना शीर्ष नेता चुना है.

Report Claims Hamas Leader Yahya Sinwar Not In Rafah, Hiding In Tunnels -  Amar Ujala Hindi News Live - Gaza War:हमास का प्रमुख नेता याहया सिनवार राफा  में नहीं? रिपोर्ट में दावा-

मध्य पूर्व में बढ़ रहे तनाव के बीच यह घोषणा हुई है. ईरान और उसके सहयोगियों ने इस्माइल हनिया की मौत के बाद जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है.ईरान और उसके सहयोगी हनिया की मौत के लिए इसराइल को जिम्मेदार मानते हैं.इस्माइल हनिया की मौत को लेकर इसराइल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

You can share this post!

ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों  के लिए भारतीय उच्चायोग  ने  जारी की एडवाइज़री

ट्रंप सहित कुछ राजनेताओं की हत्या की साजिश; एक पाकिस्तानी गिरफ्तार

Leave Comments