Home / विदेश

ईरान के हमले की आशंका से इजराइल में जीपीएस ब्लॉक, सेना ने रद्द की छुट्टियां

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इसराइल के एक बड़े हिस्से में जीपीएस को ब्लॉक कर दिया गया है ताकि मिसाइल और ड्रोन के हमले को रोका जा सके

ईरान के हमले की आशंका से इजराइल में जीपीएस ब्लॉक, सेना ने रद्द की छुट्टियां


 

ईरान  के साथ बढ़ते तनाव के बीच इसराइल के एक बड़े हिस्से में जीपीएस को ब्लॉक कर दिया गया है ताकि मिसाइल और ड्रोन के हमले को रोका जा सके.मध्य इजराइल में टैक्सी ड्राइवर, फ़ूड डिलीवरी एजेंसियों समेत कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं.एक टैक्सी ड्राईवर ने बताया कि जीपीएस में उनकी लोकेशन बेरूत आ रही है.

हमला नहीं रोका तो आएगा 'भूकंप', ईरान ने कर दी इजराइल में महातबाही की  भविष्यवाणी? | Israel Hamas War Iran Warning To Israel Gaza Under Attack  Hamas Group Hezbollah | TV9 Bharatvarsh

इसराइली सेना के प्रवक्ता जनरल हगारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.बीते सोमवार को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर हुए हमले में एक सीनियर जनरल समेत 13 लोग मारे गए थे जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कॉम्बैट यूनिट के सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. एक दिन पहले इसरायली एयर डिफेंस से जुड़े रिजर्विस्ट सैनिकों को भी अपनी यूनिटों में बुला लिया गया है.

 

You can share this post!

तोशा खाना मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी की सजा निलंबित

गाजा ; राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इजरायल तीन रास्ते  खोलेगा

Leave Comments