Home / विदेश

यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता में कटौती करेगा जर्मनी

जर्मनी अगले साल यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को में कटौती करने की योजना बना रहा है

यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता में कटौती करेगा जर्मनी

जर्मनी अगले साल यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को में कटौती करने की योजना बना रहा है. ये कटौती लगभग आधी के क़रीब हो सकती है.जर्मनी इसे लगभग 8 बिलियन यूरो से 4 बिलियन यूरो कर सकता है.वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडर ने कहा है कि जी 7 देशों की रूस की ज़ब्त की हुई संपत्ति से 50 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना है.इस योजना से निकट भविष्य में यूक्रेन की सहायता सुरक्षित है.

रूस-यूक्रेन युद्ध: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट कहती है कि मॉस्को  यूक्रेन पर शासन करने के लिए 'डर' का इस्तेमाल कर रहा है - जैसा कि हुआ ...

अमेरिका के बाद यूक्रेन को सहायता देने वाला जर्मनी दूसरा सबसे बड़ा देश है. साल 2024 में जर्मनी ने यूक्रेन के लिए लगभग 7.5 बिलियन यूरो का बजट निर्धारित किया था.

यह कटौती ऐसे वक्त में हो रही है जब यूक्रेन और उसके सहयोगी यूरोपीय देशों में इस बात का डर है कि अमेरिका यूक्रेन को दी जा रही सहायता में कटौती कर सकता है.

अगर नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो यूक्रेन को दी जा रही सहायता पर रोक भी लगा सकते हैं.रूस और यूक्रेन के बीच ये लड़ाई फरवरी, 2022 से चल रही है.

You can share this post!

चीन; शॉपिंग सेंटर में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत

बांग्लादेश;आरक्षण के ख़िलाफ़ रोष: देश भर में हिंसक झड़पें, 19 लोगों की मौत

Leave Comments