Home / विदेश

यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देने के फैसले पर कायम  जर्मनी

जर्मनी यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देने वाले अपने फैसले पर टिका रहेगा.

 

यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देने के फैसले पर कायम  जर्मनी

अमेरिका द्वारा  यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी की मिसाइल से हमला करने की अनुमति देने के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि  जर्मनी  भी यूक्रेन  को लम्बी दूरी की मिसाइल  नहीं देने के फैसले पर विचार कर सकता है दरअसल ये उम्मीद इसलिए भी थी कि अमेरिका के बाद जर्मनी यूक्रेन को सैन्य सहायता देने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है,हालाँकि फैसले पर जब  जर्मन सरकार ने स्पष्ट किया है   कि उनका देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देने वाले अपने फैसले पर टिका रहेगा.

Ukraine Strikes Inside Russia With U.S.-Made Missiles - WSJ

जर्मन  सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि भले ही  अमेरिका ने यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी की मिसाइल से हमला करने की अनुमति दे दी है तो भी  जर्मनी अपनी नीति में बदलाव नहीं करेगा  जर्मन चांसलर ने  फैसला बदला नहीं है.गौरतलब है कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने यूक्रेन को जर्मन निर्मित लंबी दूरी की टॉरस मिसाइलें ना देने का फैसला किया है.

 

 

You can share this post!

हसीना पर संकट, बांग्लादेश ने दोहराई उन्हें वापस भेजने की मांग 

अनुमति मिलते ही यूक्रेन ने रूस पर दागीं अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइल

Leave Comments