कोविड-19 की उत्पत्ति पर जर्मन खुफिया एजेंसी का बड़ा खुलासा: वुहान लैब से लीक होने की आशंका!
दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेने वाली कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
- Published On :
13-Mar-2025
(Updated On : 14-Mar-2025 09:50 am )
कोविड-19 की उत्पत्ति पर जर्मन खुफिया एजेंसी का बड़ा खुलासा: वुहान लैब से लीक होने की आशंका!
दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेने वाली कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जर्मन खुफिया एजेंसी बीएनडी का मानना है कि संभवत: यह वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से निकला था।
इस सनसनीखेज दावे का खुलासा दो प्रमुख जर्मन अखबारों डाई जीट और सुएडड्यूशर जितुंग ने अपनी रिपोर्ट में किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान लैब में "गेन-ऑफ-फंक्शन" प्रयोग किए गए थे, जिसमें वायरस को मानवों में अधिक संक्रामक बनाने के लिए संशोधित किया जाता है। इसके अलावा, लैब में सुरक्षा नियमों के कई बार उल्लंघन की बात भी सामने आई है।

गोपनीय रिपोर्ट 'सारमा' और अमेरिका के साथ साझेदारी
इस खुफिया रिपोर्ट का नाम 'सारमा' था, जिसे जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल के कार्यकाल के दौरान तैयार किया गया था। हालांकि, यह रिपोर्ट अभी तक आधिकारिक रूप से प्रकाशित नहीं की गई है। बीएनडी ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, वहीं जर्मनी के निवर्तमान चांसलर ओलाफ शोल्ज ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।
अखबारों के अनुसार, बीएनडी की यह रिपोर्ट 2024 में अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के साथ साझा की गई थी। इसी साल जनवरी में CIA के प्रवक्ता ने भी इस बात की संभावना जताई थी कि कोविड-19 का वायरस प्राकृतिक न होकर प्रयोगशाला से निकला हो सकता है।
चीन ने किया खंडन, अमेरिका पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप
चीन के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कभी भी कोरोनावायरस पर कोई 'गेन-ऑफ-फंक्शन' शोध नहीं किया। चीन सरकार ने अमेरिका पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रयोगशाला रिसाव से महामारी फैलने की संभावना का कोई ठोस प्रमाण नहीं है।
यह रिपोर्ट वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर नई बहस छेड़ सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दावे को लेकर क्या प्रतिक्रिया आती है!
Previous article
ब्रह्मांड के रहस्यों से उठेगा पर्दा: नासा ने लॉन्च की अद्भुत अंतरिक्ष दूरबीन 'स्फेरेक्स'!
Next article
रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन का कुर्स्क दौरा, 'पूरी आज़ादी' का संकल्प और युद्धविराम पर कूटनीतिक हलचल
Leave Comments