Home / विदेश

गाजा  की पूरी आबादी पर गंभीर खाद्य संकट का खतरा;एंटनी ब्लिंकन 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीबीसी से कहा कि गाजा की 20 लाख की आबादी पर गंभीर खाद्य संकट का खतरा मंडरा रहा है

गाजा  की पूरी आबादी पर गंभीर खाद्य संकट का खतरा;एंटनी ब्लिंकन 

 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीबीसी से कहा कि गाजा   की 20 लाख की आबादी पर गंभीर खाद्य संकट का खतरा मंडरा रहा है.इसराइल हमास जंग शुरू होने के बाद ये पहली बार है, जब गाजा  की पूरी की पूरी आबादी के लिए इस तरह का बयान सामने आया है.

6 जनवरी: मध्यपूर्व का दौरा करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि सभी क्षेत्रीय देशों  को युद्ध रोकने के लिए काम करना चाहिए | इज़राइल का समय

वहीं गाजा  में काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने कहा है कि मई तक अगर युद्ध न रुका और गाजा  में जरूरी मात्रा में राहत सामग्री न पहुंचाई गई तो गाजा को  भीषण भुखमरी का सामना कर पड़ सकता है.

 

You can share this post!

बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को  कहा शुक्रिया

पेरिस ओलंपिक : रुस , बेलारूस के खिलाड़ी नहीं होंगे ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा 

Leave Comments