Home / विदेश

ग़ज़ा युद्धः नेतन्याहू के बयान पर अमेरिका ने ज़ाहिर की नाराज़गी

व्हाइट हाउस ने अमेरिका से मिले हथियारों को लेकर की गई इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बयान को ग़लत बताया है

ग़ज़ा युद्धः नेतन्याहू के बयान पर अमेरिका ने ज़ाहिर की नाराज़गी

व्हाइट हाउस ने अमेरिका से मिले हथियारों को लेकर की गई इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बयान को ग़लत बताया है.व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है, "यह हैरान करने वाला है कि नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि यह अकल्पनीय है कि अमेरिका हाल के महीनों में इसराइल के लिए हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति रोक रहा है.किर्बी ने कहा कि अमेरिका ने नेतन्याहू की इस टिप्पणी पर अपनी ग़हरी निराशा को बिलकुल स्पष्ट किया है.

बाइडेन-नेतन्याहू के बीच बुरी तरह हुई तू-तू-मैं-मैं, अमेरिका को देनी पड़ी  सफाई - american president joe biden and israeli pm netanyahu exchange  fierce language over judicial changes in israel ...

अमेरिका इसराइल का सबसे बड़ा और अहम हथियार आपूर्तिकर्ता है. लेकिन हाल के महीनों में ग़ज़ा में युद्ध को लेकर इसराइल और अमेरिका के बीच तनाव पैदा हुआ है. अमेरिका चाहता है कि इसराइल ग़ज़ा में संघर्ष विराम करे लेकिन इसराइल ग़ज़ा से हमास को पूरी तरह ख़त्म' करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने को लेकर अड़ा हुआ है.

You can share this post!

रूसी राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुँचे

गाजा  में ऑफ़िस पर  हुए हमले में 22 लोगों की मौत हुई;रेड क्रॉस 

Leave Comments