Home / विदेश

गाजा ; राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इजरायल तीन रास्ते  खोलेगा

इजराइल ने कहा है कि वह गाजा में और अधिक राहत सामग्री जाने देने के लिए तीन ह्यूमैनिटेरियन रूट खोलेगा.

गाजा ; राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इजरायल तीन रास्ते  खोलेगा


 

इजराइल ने कहा है कि वह गाजा  में और अधिक राहत सामग्री जाने देने के लिए तीन ह्यूमैनिटेरियन रूट खोलेगा.उत्तरी गाजा  में इरेज़ गेट को युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अस्थाई तौर पर खोला जाएगा.

US airdrops humanitarian aid into Gaza alongside Jordan

अशदोद पोर्ट को भी मानवीय सहायता सामग्री के लिए खोला जाएगा. इसके अलावा जॉर्डन से राहत सामग्री गज़ा में प्रवेश करने देने के लिए केरेम शैलोम क्रॉसिंग भी खुलेगी.बीते दिनों राहत सामग्री वितरण करने वाले सात कर्मचारियों की मौत होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम नेतन्याहू की बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.

 

You can share this post!

ईरान के हमले की आशंका से इजराइल में जीपीएस ब्लॉक, सेना ने रद्द की छुट्टियां

कच्छतीवु द्वीप भारत को लौटाने का कोई इरादा नहीं;श्रीलंका सरकार

Leave Comments