Home / विदेश

गाजा;इजरायली हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों समेत चार की मौत

गाजा में इजरायल के हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है.

गाजा;इजरायली हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों समेत चार की मौत

गाजा  में इजरायल के हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है. हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मारे गए सहायता कर्मियों में एक ब्रिटेन का नागरिक था जबकि दूसरा पोलैंड और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक था. उनके साथ उनके फिलिस्तीन ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

इज़राइल हमास युद्ध गाजा फिलिस्तीन लाइव समाचार अपडेट: युद्ध के 28वें दिन में  प्रवेश करते ही इजरायली सेना ने गाजा शहर को घेर लिया

फिलिस्तीन के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि ये सहायता कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. इस पर वर्ल्ड सेंट्रल किचन  का लोगो लगा हुआ था.वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी एनजीओ है, जो गाजा  में लोगों को खाना मुहैया करा रहा था. इसराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करा रहा है.

 

You can share this post!

इजरायल में नेतन्याहू सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़क पर

स्कॉटलैंड के नए घृणा अपराध कानून का विरोध शुरू

Leave Comments