गाजा में इजरायल के हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है. हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मारे गए सहायता कर्मियों में एक ब्रिटेन का नागरिक था जबकि दूसरा पोलैंड और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक था. उनके साथ उनके फिलिस्तीन ड्राइवर की भी मौत हो गई है.
फिलिस्तीन के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि ये सहायता कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. इस पर वर्ल्ड सेंट्रल किचन का लोगो लगा हुआ था.वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी एनजीओ है, जो गाजा में लोगों को खाना मुहैया करा रहा था. इसराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करा रहा है.
Leave Comments