Home / विदेश

गाजा  संघर्षविराम: हमास ने तीन और इसराइली बंधकों को किया रिहा

गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने तीन और इसराइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया।

गाजा  संघर्षविराम: हमास ने तीन और इसराइली बंधकों को किया रिहा

गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने शनिवार को तीन और इसराइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया। यार्डेन बिबास (34), ओफर कालडेरॉन (53) और कीथ सीगल (65) को इजराइली जेलों में बंद 183 फिलीस्तीनी कैदियों के बदले आजाद किया गया।

अब तक 18 इजराइली बंधकों की रिहाई

19 जनवरी को हमास और इजराइल के बीच हुए संघर्षविराम समझौते के तहत छह सप्ताह के पहले चरण में कुल 33 बंधकों को रिहा किया जाना है। अब तक कुल 18 इजराइली बंधकों को रिहा किया जा चुका है।

अब भी हमास के कब्जे में 79 बंधक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब भी हमास के पास 79 बंधक मौजूद हैं, हालांकि इजराइली अधिकारियों का दावा है कि इनमें से केवल 45 जीवित हैं।

युद्धविराम के तीन चरण

  1. पहला चरण: 33 इजराइली बंधकों की रिहाई।

  2. दूसरा चरण: बाकी बचे बंधकों की रिहाई।

  3. तीसरा चरण: मृत बंधकों के शव या अवशेष इजराइल को सौंपे जाएंगे।

इजराइल और हमास के बीच हुए इस समझौते को संघर्ष टालने और बंधकों की सुरक्षित वापसी की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

You can share this post!

अमेरिका का सख्त फैसला: ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाया भारी टैरिफ

अमेरिका के टैरिफ फैसले पर कनाडा, मैक्सिको और चीन का कड़ा विरोध

Leave Comments