गाजा : स्कूल पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत
गाजा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइली सेना के एक हमले में कम से कम से 30 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
- Published On :
27-Jul-2024
(Updated On : 28-Jul-2024 01:44 pm )
गाजा : स्कूल पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत
गाजा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइली सेना के एक हमले में कम से कम से 30 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह हमला एक स्कूल पर हुआ जहां विस्थापित फ़लस्तीनी आसरा लिए हुए थे.
इसराइली सेना का कहना है कि यह हमला मध्य गाजा में देर अल-बलाह के पश्चिम में स्थित इमारत के अंदर मौजूद हमास कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर किया गया है.
इससे पहले इसराइली सेना ने चेतावनी दी थी कि आतंकी गतिविधियों और रॉकेट हमलों को देखते हुए उसे दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस के आसपास निकासी क्षेत्र को एडजस्ट करने की ज़रूरत है.इसराइली डिफेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ) ने पिछले हफ्ते भी इसी तरह का आदेश निकाला था जिसके तहत रिहायशी क्षेत्र की सीमा में फेरबदल किया गया था
Previous article
हमास से युद्ध ख़त्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं.; नेतन्याहू
Next article
जापान; सोने की खदान को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया
Leave Comments