Home / विदेश

गाजा;  विस्थापितों के कैंप पर इसराइल के हवाई हमले में 29 फ़लस्तीनियों की मौत

दक्षिणी ग़ज़ा में एक स्कूल के बाहर विस्थापित लोगों के कैंप पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

गाजा;  विस्थापितों के कैंप पर इसराइल के हवाई हमले में 29 फ़लस्तीनियों की मौत

दक्षिणी ग़ज़ा में एक स्कूल के बाहर विस्थापित लोगों के कैंप पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ख़ान यूनिस के पूरब में स्थित अबसाना अल-कबीरा क़स्बे में अल-आवदा स्कूल के गेट पर पर हवाई हमला हुआ.

इजरायली सेना ने रफाह में की एयरस्ट्राइक, फिलीस्तीनी शरणार्थियों के कैंप  तबाह - Israeli army carried out air strikes in Rafah refugee camp destroyed  ntc - AajTak

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के मिलिटरी विंग के टेररिस्ट को निशाना बनाने के लिए सटीक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था.सेना ने दावा किया कि संदिग्धों ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमले में हिस्सा लिया था. इसराइली सेना ने कहा है कि इस हमले में अल-आवदा स्कूल के पास ही विस्थापित लोगों के कैंप में नागरिकों के हताहत होने की ख़बरों की जांच हो रही है.

एक सप्ताह पहले ही इसराइली सेना ने अबासान अल-कबीरा और ख़ान यूनिस के पूरब के इलाक़ों को खाली करने का आदेश दिया था. जिसकी वहज से हज़ारों लोग वहां से जा रहे थे.

 

You can share this post!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

बाइडन ने यूक्रेन को एयर डिफ़ेंस सिस्टम देने का किया एलान

Leave Comments