सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने चौथे भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.22 साल के अमरदीप सिंह पर हत्या करने और हत्या की साज़िश रचने के आरोप लगाए गए हैं.हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जांच कर रही टीम ने इस बारे में बयान जारी किया है.जांच कर रही टीम ने कहा, अमरदीप सिंह को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में 11 मई को गिरफ़्तार किया गया.
कनाडा पुलिस ने हाल ही में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ़्तार किया था. पहले गिरफ़्तार किए गए करण बरार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह पर भी हत्या करने और हत्या की साज़िश रचने के आरोप लगाए गए हैं.45 साल के हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल जून में कनाडा के वैंकूवर के नज़दीक नकाबपोश बंदूक़धारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.तब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था और साथ ही कहा था कि उनके पास इसके लिए भरोसेमंद सुबूत हैं.हालांकि भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था.
Leave Comments