Home / विदेश

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या के मामले में उनके देश में दर्ज हुआ केस

अभी भारत में हैं हसीना, बांग्लादेश वापस जाने पर हो सकती है गिरफ्तारी

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बांग्लादेश में उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस गोलीबारी में किराने की दुकान के मालिक अबू सईद की मौत पर के मामले में शेख हसीना और छह अन्य को आरोपी बनाते हुए यह केस दर्ज हुआ है।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना और दूसरे नामजदों के अलावा कई अज्ञात उच्च पुलिस अधिकारियों और सरकारी अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। 5 अगस्त को पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत भागने के बाद शेख हसीना के खिलाफ यह पहला मामला दर्ज किया गया है। इस केस के दर्ज होने के बाद शेख हसीना के बांग्लादेश वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

शेख हसीना के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले का नाम मोहम्मदपुर निवासी अमीर हमजा शातिल है। वह मृतक का रिश्तेदार भी नहीं है। उसका कहना है बांग्लादेशी नागरिक होने के नाते और मृतक से हमदर्दी में उसने ये मामला दायर किया है। पीड़िता के परिवार के सदस्य पंचगढ़ जिले के बोडा उपजिला में रहते हैं। अमीर हमजा का कहना है कि पीड़ित का परिवार गरीब है और केस करने में असमर्थ है। ऐसे में उसने ये केस दायर किया है।

You can share this post!

यूक्रेन के ताजा  हमलों का  कड़ा जवाब देंगे ;रूस 

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने दिया पहला बयान, बेटे ने सोशल मीडिया पर किया जारी, मांगा न्याय

Leave Comments