बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का आरोप, अमेरिका ने मुझे कराया सत्ता से बेदखल
अपने करीबियों के माध्यम से दिया सदेश, सफाई देते हुए मजबूरी भी बताई
- Published On :
11-Aug-2024
(Updated On : 11-Aug-2024 02:51 pm )
नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सत्ता गंवाने के बाद अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है। हसीना ने कहा है कि सेंट मार्टिन द्वीप न सौंपने के कारण अमेरिका ने उन्हें सत्ता से बेदखल कराया। हसीना ने कहा कि अगर वह अमेरिका की बात मान लेंती तो बंगाल की खाड़ी पर उसका प्रभाव बढ़ जाता।
शेख हसीना ने अपने करीबी के माध्यम से यह संदेश एक मीडिया हाउस को भेजा है। इसमें उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों को कट्टरपंथियों के बहकावे में न आने की चेतावनी दी है। इस संदेश में शेख हसीना ने कहा है कि मैंने इस्तीफा इसलिए दिया, ताकि मुझे शवों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया, मैंने इस्तीफा दे दिया।
बांग्लादेश के लोगों से कहा-जल्द आऊंगी
शेख हसीना ने कहा कि अगर मैं देश में रहती तो और अधिक लोगों की जान चली जाती और अधिक संसाधन नष्ट हो जाते। मैंने बाहर निकलने का बेहद कठिन निर्णय लिया। यह खबर सुनकर मुझे रोना आ गया है कि कई नेताओं की हत्या कर दी गई है। कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से मैं जल्द ही वापस आऊंगी। शेख हसीना ने कहा है कि मैं बांग्लादेश के भविष्य के लिए हमेशा प्रार्थना करूंगी, वह राष्ट्र जिसके लिए मेरे महान पिता ने संघर्ष किया। वह देश जिसके लिए मेरे पिता और परिवार ने अपनी जान दे दी।
मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया
आरक्षण आंदोलन पर हसीना ने कहा कि मैं बांग्लादेश के युवा छात्रों से दोहराना चाहूंगी कि मैंने आपको कभी रजाकार नहीं कहा, बल्कि मेरे शब्दों को आपको भड़काने के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैं आपसे उस दिन का पूरा वीडियो देखने का अनुरोध करती हूं। हसीना ने कहा कि षड्यंत्रकारियों ने आपकी मासूमियत का फायदा उठाया है और राष्ट्र को अस्थिर करने के लिए आपका इस्तेमाल किया।
Previous article
बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन, हिंदुओं की सुरक्षा की मांग
Next article
शेख हसीना के बेटे ने कहा, बांग्लादेश में जल्द चुनाव नहीं हुए तो खतरनाक होंगे परिणाम, अंतरिम सरकार शक्तिहीन
Leave Comments