Home / विदेश

लंदन में एस.जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भड़का विदेश मंत्रालय, कहा-मेजबान सरकार से दायित्वों को पूरा करने की उम्मीद

लंदन के चैथम हाउस के बाहर रविशंकर की कार के सामने आ गया खालिस्तानी समर्थक

नई दिल्ली। इन दिनों भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन में के दौरे पर हैं। विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले ही खालिस्तान समर्थक वहां भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में खालिस्तान के झंडे थे। कार्यक्रम के बाद जब विदेश मंत्री अपनी कार में बैठे तभी उनकी कार के आगे एक शख्स पहुंचे। उसने नारे लगाते हुए तिरंगे झंडे को फाड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन के फुटेज देखे हैं। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने राजनयिक दायित्वों को पूरा करेगी।

विदेश मंत्री की लंदन यात्रा का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंध और रक्षा सहयोग शामिल हैं। इस यात्रा के बाद जयशंकर 6-7 मार्च को आयरलैंड भी जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल के बाहर पहले से थे खालिस्तान समर्थक

बताया जाता है कि जब विदेश मंत्री चैथम हाउस पहुंचे तो वहां पहले से ही खालिस्तान समर्थक मौजूद थे। वो पीले झंडे और लाउडस्पीकर लेकर वहां खड़े हुए थे और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बाद में जब वह चैथम हाउस से रवाना हुए तो एक व्यक्ति उनकी कार की ओर दौड़ा और पुलिस अधिकारियों के सामने तिरंगे को फाड़ दिया।

चैथम हाउस में जम्मू-कश्मीर की चर्चा

चैथम हाउस में जयशंकर ने कश्मीर को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर मुद्दों को हल कर लिया है। अब हम  उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन कश्मीर के उस हिस्से की वापसी हो, जिसे अवैध तौर पर पाकिस्तान ने चुराया है। इसके बाद मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का समाधान हो जाएगा।

You can share this post!

चंद्रमा पर जापानी मिशन की दूसरी कोशिश: आईस्पेस का 'रेजिलिएंस' 6 जून को करेगा लैंडिंग

Leave Comments