Home / विदेश

तंज़ानिया में बाढ़; 155 लोगों की मौत, 51 हजार से ज़्यादा परिवार प्रभावित

तंज़ानिया में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 155 लोगों की मौत हो गई है.तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा ने ये जानकारी दी है

तंज़ानिया में बाढ़; 155 लोगों की मौत, 51 हजार से ज़्यादा परिवार प्रभावित

 

तंज़ानिया में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 155 लोगों की मौत हो गई है.तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा ने ये जानकारी दी है. कासिम मजालिवा ने चेतावनी दी है कि मई में भी बारिश जारी रह सकती है. उन्होंने लोगों से बाढ़ प्रभावित इलाके छोड़ने की अपील की है. कासिम ने कहा, दो लाख लोग और 51 हजार से ज़्यादा परिवार बाढ़ की वजह से प्रभावित हो चुके हैं.

तंजानिया में बारिश और बाढ़ ने बरपाया कहर, 58 की मौत, लाखों लोग प्रभावित |  Rain and flood wreak havoc in Tanzania 58 killed lakhs of people affected |  TV9 Bharatvarsh

तंज़ानिया के पड़ोसी देश केन्या और बारुंडी में भी भारी बारिश की वजह से खराब हालात बने हुए हैं. मजालिवा ने संसद में बयान देते हुए कहा, ''जनवरी से अब तक भारी बारिश की वजह से 155 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 236 लोग घायल हुए हैं. 'तेज़ हवाओं और बाढ़ की वजह से देश के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है. इसमें फसलों की बर्बादी, सड़कों और रेलवे को हुए नुकसान शामिल हैं.''

You can share this post!

अमेरिका ने गुप्त रूप से यूक्रेन की मदद के लिए दी लंबी दूरी वाली मिसाइलें

अमेरिका ने चीन को दी  चेतावनी 

Leave Comments