Home / विदेश

चीन में बाढ़: हज़ारों लोगों को  सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया 

चीन में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.इस बाढ़ के कारण गुआंगडोंग प्रांत में प्रशासन ने क़रीब 60 हज़ार लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है

चीन में बाढ़: हज़ारों लोगों को  सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया 

चीन  में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.इस बाढ़ के कारण गुआंगडोंग प्रांत में प्रशासन ने क़रीब 60 हज़ार लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है.बीते कई दिनों से चीन के इस भारी आबादी वाले प्रांत में तेज़ बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है.

China Rainfall Flood Situation Alert; Qingyuan Guangzhou | South China Sea  | चीन में भारी बारिश की चेतावनी: आज सदी की सबसे बड़ी बाढ़ आ सकती है, 12  करोड़ लोग प्रभावित; सेना

अब तक 11 लोगों के लापता होने की ख़बर है और अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. ऑनलाइन वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोगों को घरों से निकालने की कोशिश हो रही है.कई नदियों का जलस्तर उफान पर है और ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि गुआंगडोंग प्रांत में नदी का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर को छूने के क़रीब है.

You can share this post!

 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज;ज़ेलेंस्की बोले-  बचाई जा सकेंगी हज़ारों  ज़िंदगी

मलेशिया: हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर  टकराए ;  10 लोगों की मौत

Leave Comments