Home / विदेश

भारतीय मूल के नागरिक को पकड़वाने  के लिए एफबीआई देगी  25,000 डॉलर का इनाम

संयुक्त राज्य अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने भारतीय मूल के एक नागरिक भद्रेश पटेल को पकड़वाने में मदद करने के लिए 25,000 डॉलर का इनाम रखा है

भारतीय मूल के नागरिक को पकड़वाने  के लिए एफबीआई देगी  25,000 डॉलर का इनाम


 

संयुक्त राज्य अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने भारतीय मूल के एक नागरिक भद्रेश पटेल को पकड़वाने में मदद करने के लिए 25,000 डॉलर का इनाम रखा है.एफबीआई की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें भद्रेश पटेल पर पत्नी की हत्या का आरोप है.


अमेरिका की ईरान को हिदायत, इसराइल पर न करे हमला - BBC News हिंदी

एफबीआई 2017 से भद्रेश कुमार की तलाश कर रही है और इन्हें 'मोस्ट वांटेड' की श्रेणी में रखा गया है.एफबीआई की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक अप्रैल 2015 में भद्रेश पटेल और उनकी पत्नी पलक ने डंकिन डोनट्स में नाइट शिफ्ट की थी.नाइट शिफ्ट के दौरान ही भद्रेश पटेल पर पत्नी पलक की हत्या का आरोप है. इस घटना के बाद से ही भद्रेश कुमार फरार है और एफबीआई उसकी तलाश में जुटा हुआ है.

 

You can share this post!

ओजे सिम्पसन का निधन

ईरान ने किया इजरायल पर हमला - इजराइल बोलै सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी

Leave Comments