Home / विदेश

वेनेजुएला चुनावों में विपक्षी पार्टी की जीत के सबूत;अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वेनेजुएला में हुए चुनावों में विपक्षी पार्टी को जीत मिली है.

वेनेजुएला चुनावों में विपक्षी पार्टी की जीत के सबूत;अमेरिका 

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वेनेजुएला में हुए चुनावों में विपक्षी पार्टी को जीत मिली है.राष्ट्रपति निकालेस मादुरो के जीत की घोषणा किए जाने के बाद भी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि विपक्षी नेता एडमंडो गोंजालेज ने चुनाव जीत लिया है और उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

अमेरिका ने वेनेजुएला पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, प्रतिबंधों का  रास्ता खुला रखा

ब्लिंकन ने कहा है कि पर्याप्त सबूतों को देखने के बाद अमेरिका और वेनेजुएला की जनता यह मानती है कि एडमंडो गोंजालेज उरुटिया ने सबसे अधिक वोटों से वेनेजुएला का 28वां राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है.

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को ब्राज़ील, मैक्सिको और कोलंबिया के राष्ट्रपतियों ने वेनेजुएला से चुनाव का पूरा डाटा जारी करने की बात कही थी.बीते रविवार को सरकार नियंत्रित चुनावी परिषद ने यह घोषणा की थी राष्ट्रपति मादुरो ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है.इसके बाद वेनेजुएला की विपक्षी पार्टी ने ईवीएम से प्राप्त डाटा के आधार पर इसे गलत बताते हुए इसका खंडन किया था.

विपक्षी पार्टी का कहना था कि हमने वोटों का मिलान किया है और कह सकते हैं कि हमने काफी बड़े अंतर से चुनाव जीता है.

You can share this post!

मिडिल ईस्ट में नहीं होगी कोई व्यापक जंग;अमेरिका के रक्षा मंत्री

कमला हैरिस चुनी गई  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार

Leave Comments