Home / विदेश

रूस के एक और इलाके में इमरजेंसी घोषित

रूस के बेलोगोरोद के गवर्नर ने इलाके में आपातकाल लगाने की घोषणा की है. बीते 10 दिनों के अंदर बेलगोरोद इमरजेंसी लगाने वाला रूस का दूसरा क्षेत्र है

रूस के एक और इलाके में इमरजेंसी घोषित

रूस के बेलोगोरोद के गवर्नर ने  इलाक़े में आपातकाल लगाने की घोषणा की है. बीते 10 दिनों के अंदर बेलगोरोद इमरजेंसी लगाने वाला रूस का दूसरा क्षेत्र है.छह अगस्त को यूक्रेन ने रूस के इलाक़ों पर अचानक हमले तेज़ कर दिए थे और उसने दावा किया है कि वह रूस की सीमा में कुर्स्क इलाक़े के 1000 वर्ग किलोमीटर अंदर घुस चुका है.

यूक्रेनी सेना की घुसपैठ के मद्देनजर दूसरे रूसी सीमा क्षेत्र में आपातकाल की  घोषणा - Navabharat News

यूक्रेन की कार्रवाई जारी रहने के मद्देनज़र बेलगोरोद के गवर्नर ने इमरजेंसी का एलान किया है.इस बीच यूक्रेन की वायुसेना ने कहा है कि उसने रात भर में रूस की ओर से दागे गए 23 में से 17 ड्रोन मार गिराए हैं. यूक्रेन ने कहा है कि रूसी सेना ने दो गाइडेड मिसाइलें भी छोड़ी थीं.यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, ये ड्रोन कीएव, खारकिव, चरकैसी, सहित अन्य  इलाके में गिराए गए हैं.इन ड्रोन्स से कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं लेकिन इससे अधिक नुक़सान की कोई जानकारी नहीं है.बेलगोरोद के गवर्नर ने कहा है कि यूक्रेन की ओर से रोज़ाना हो रही बमबारी के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं और आम लोगों की जान जा रही है.यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 74 कस्बों और गांवों पर कब्ज़ा कर लिया है.

 

You can share this post!

अमेरिका कर रहा है मध्य-पूर्व में तनाव को कम करने की कोशिश 

थाईलैंड के प्रधानमंत्री थविसिन बर्खास्त

Leave Comments