रूस के एक और इलाके में इमरजेंसी घोषित
रूस के बेलोगोरोद के गवर्नर ने इलाके में आपातकाल लगाने की घोषणा की है. बीते 10 दिनों के अंदर बेलगोरोद इमरजेंसी लगाने वाला रूस का दूसरा क्षेत्र है
- Published On :
15-Aug-2024
(Updated On : 15-Aug-2024 11:55 am )
रूस के एक और इलाके में इमरजेंसी घोषित
रूस के बेलोगोरोद के गवर्नर ने इलाक़े में आपातकाल लगाने की घोषणा की है. बीते 10 दिनों के अंदर बेलगोरोद इमरजेंसी लगाने वाला रूस का दूसरा क्षेत्र है.छह अगस्त को यूक्रेन ने रूस के इलाक़ों पर अचानक हमले तेज़ कर दिए थे और उसने दावा किया है कि वह रूस की सीमा में कुर्स्क इलाक़े के 1000 वर्ग किलोमीटर अंदर घुस चुका है.
यूक्रेन की कार्रवाई जारी रहने के मद्देनज़र बेलगोरोद के गवर्नर ने इमरजेंसी का एलान किया है.इस बीच यूक्रेन की वायुसेना ने कहा है कि उसने रात भर में रूस की ओर से दागे गए 23 में से 17 ड्रोन मार गिराए हैं. यूक्रेन ने कहा है कि रूसी सेना ने दो गाइडेड मिसाइलें भी छोड़ी थीं.यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, ये ड्रोन कीएव, खारकिव, चरकैसी, सहित अन्य इलाके में गिराए गए हैं.इन ड्रोन्स से कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं लेकिन इससे अधिक नुक़सान की कोई जानकारी नहीं है.बेलगोरोद के गवर्नर ने कहा है कि यूक्रेन की ओर से रोज़ाना हो रही बमबारी के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं और आम लोगों की जान जा रही है.यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 74 कस्बों और गांवों पर कब्ज़ा कर लिया है.
Next article
थाईलैंड के प्रधानमंत्री थविसिन बर्खास्त
Leave Comments