Home / विदेश

मिस्र ने दिया गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने बताया कि मिस्र ने गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है

मिस्र ने दिया गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने बताया कि मिस्र ने गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है। इसका उद्देश्य कुछ फिलिस्तीनी कैदियों के लिए चार इजराइली  बंधकों की अदला-बदली है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में इजराइली बंधकों की रिहाई के अलावा 10 दिनों की बातचीत भी शामिल है। 

 

पिछले हफ्ते इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार ने इसे इजराइल  की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट में प्रस्तुत किया था। अधिकांश मंत्रियों और सुरक्षा अधिकारियों ने इस विचार का समर्थन किया, जबकि वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने इसका विरोध किया।

इजराइल  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को मतदान के लिए न रखने का प्रस्ताव चुना। उन्होंने रोनेन बार को बातचीत के लिए मिस्र वापस भेज दिया। इजराइली मीडिया ने बताया कि हमास ने मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा जताई। उन्होंने इजराइल  से यह आश्वासन भी मांगा कि इजराइल   भी मिस्र के प्रस्ताव का पालन करेगा। । 

You can share this post!

नेपाल; सौ  रुपये के नोट में भारतीय क्षेत्र को अपना बताया

भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं का डेमोक्रेटिक पार्टी से हो रहा मोहभंग, सर्वे रिपोर्ट 

Leave Comments