Home / विदेश

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति को दिया तलाक, पिछले साल हुई थी शादी

दो माह पहले ही हुआ था बच्चे का जन्म

शेखा महरा

दुबई। दुबई में तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से अलग होने का एलान किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में मुस्लिम परंपरा के अनुसार डिवोर्स लिया है और अपने पति को तीन तलाक दिया है।

दुबई की राजकुमारी ने अपने पोस्ट में कहा कि डियर हसबैंड आप दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं, जिसके कारण आपसे तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं और तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी। मालूम हो कि शेखा महरा की यह घोषणा दंपती के पहले बच्चे के जन्म के दो माह बाद आई है। दुबई की राजकुमारी ने अपनी पति से तलाक लेने के साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है। निकाह के दौरान ली गई तस्वीरों को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया है।

महरा दुबई के प्रधानमंत्री की बेटी हैं

मालूम हो कि शेखा माहरा दुबई के प्रधानमंत्री और शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं वह यूएई में महिला सशक्तिकरण के समर्थकों में से एक हैं। माहरा के पास यूके के एक विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय में डिग्री है। पिछले साल मई में इस जोड़े की शादी हुई थी और 12 महीने बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ था।

You can share this post!

ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय लापता

हमास ने इसराइल में किए मानवता के विरुद्ध अपराध;ह्यूमन राइट्स वॉच 

Leave Comments