Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, बोले-आखिरी सांस तक अमेरिका की सेवा करूंगा

ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। जीत के बाद ट्रंप ने कहा- मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी का धन्यवाद। मेरे शरीर में जब तक आखिरी सांस है, मैं अमेरिका की सेवा करता रहूंगा। यह अमेरिकी लोगों की जीत है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम सब मिलकर देश के सभी समस्या का समाधान करेंगे। हम अमेरिका के लिए काम करेंगे और फिर से इसे एक महान राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने अपने भाषण में एलन मस्क का भी नाम लिया और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम फिर से अपने देश को बेहतर बनाएंगे। घुसपैठ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घुसपैठ रोकेगी। हम सीमाओं को सील करेंगे। यहां बाहर से लीगली आने की ही इजाजत होगी। ट्रंप ने अमेरिकी राजनीति में इतिहास रच दिया है। वे 1892 के बाद से पहले राष्ट्रपति होंगे, जो एक कार्यकाल के अंतराल के बाद दोबारा राष्ट्रपति बन रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

ट्रंप की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।

You can share this post!

ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता 

UN में कांग्रेस नेता ने की पाकिस्तान की कड़ी आलोचना 

Leave Comments