डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में 10 जनवरी को सजा , शपथ ग्रहण से पहले बढ़ा विवाद
डोनाल्ड ट्रंप, जो 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं, को न्यूयॉर्क के जज 10 जनवरी को हश मनी मामले में सजा सुनाएंगे
- Published On :
07-Jan-2025
(Updated On : 07-Jan-2025 10:43 am )
डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में 10 जनवरी को सजा , शपथ ग्रहण से पहले बढ़ा विवाद
डोनाल्ड ट्रंप, जो 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं, को न्यूयॉर्क के जज 10 जनवरी को हश मनी मामले में सजा सुनाएंगे।2016 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान अडल्ट फ़िल्म स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के लिए 1.30 लाख डॉलर देने के मामले में पिछले साल ट्रंप को दोषी ठहराया गया था। यह राशि उनके पूर्व वकील माइकल कोहेन ने अदा की थी।
न्यायाधीश जुआन मर्चान ने संकेत दिया है कि ट्रंप को जेल की बजाय प्रोबेशन, जुर्माना या सशर्त रिहाई दी जा सकती है। ट्रंप के वकीलों ने इस फैसले की आलोचना करते हुए मामले को 'अराजक' बताते हुए खारिज करने की मांग की है।
सजा सुनाए जाने के समय ट्रंप व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हो सकते हैं। यह फैसला ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले विवादों को और बढ़ा सकता है।
Previous article
अमेरिका ने इजराइल को 8 अरब डॉलर के हथियार देने की योजना बनाई, गाजा में मौतों के बीच फैसले पर सवाल
Next article
जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफ़ा: कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन और राजनीतिक हलचल
Leave Comments