डोनाल्ड ट्रंप को सजा; कोर्ट ने फिर टाला फैसला
न्यूयॉर्क की एक अदालत की ओर से अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपराधिक सजा पर दिए जाने वाले निर्णय को फिर से टाल दिया है.
- Published On :
14-Nov-2024
(Updated On : 14-Nov-2024 10:13 am )
डोनाल्ड ट्रंप को सजा; कोर्ट ने फिर टाला फैसला
न्यूयॉर्क की एक अदालत की ओर से अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपराधिक सजा पर दिए जाने वाले निर्णय को फिर से टाल दिया है.न्यायाधीश ने 19 नवंबर तक कोई भी फैसला टाल दिया है.जस्टिस जुआन मर्चन ने ट्रंप के वकील और मैनहेटन के अभियोजकों दोनों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, जिसमें मौजूदा समयसीमा पर एक और सप्ताह के लिए रोक लगाने का अनुरोध किया गया था.
अभियोजक मैथ्यू कोलांगेलो ने कोर्ट को लिखा है, लोग इस बात को लेकर सहमत हो गए हैं कि यह अनोखी परिस्थितियां हैं.
न्यूयॉर्क के जज को यह तय करना है कि क्या हश मनी मामले में दोष को बरकरार रखना चाहिए और सजा के लिए आगे बढ़ना चाहिए या राष्ट्रपति पद के लिए मिली छूट पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर इसे रद्द कर देना चाहिए.
Next article
अमेरिकी युद्धपोतों पर यमन के हूती विद्रोहियों का ड्रोन-मिसाइल हमला
Leave Comments