डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 35 करोड़ डॉलर जुर्माना
एक अमेरिकी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी के आरोप में लगभग 36 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है
- Published On :
17-Feb-2024
(Updated On : 17-Feb-2024 01:20 pm )
डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 35 करोड़ डॉलर जुर्माना
एक अमेरिकी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी के आरोप में लगभग 36 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. न्यूयॉर्क की अदालत ने ट्रंप के खिलाफ कई साल पुराने धोखाधड़ी के एक मामले में ये सजा सुनाई है.
ट्रंप पर बैंकों और दूसरे संस्थानों के साथ वित्तीय रिकॉर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप है. इससे ट्रंप की संपत्ति बढ़ गई थी. इसके साथ ही ट्रंप पर तीन साल तक न्यूयॉर्क के किसी भी कॉरपोरेशन में अफसर या डायरेक्टर के पद पर तैनाती पर भी रोक लगा दी गई है.
जज ऑर्थर इनग्रोन ने ढाई महीने की सुनवाई के बाद ये फैसला उस समय सुनाया है जब ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवारों की दौड़ में आगे चल रहे हैं.
फैसले के बाद ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, एक बुरी नीयत वाले जज ने अभी-अभी ये फैसला सुनाया है कि मुझे एक बेहतरीन कंपनी बनाने के आरोप में 35 करोड़ डॉलर देने होंगे. मेरे हिसाब से ये मेरे लिए और पूरे देश के लिए उदासी भरा दिन है.
Next article
रूस में पुतिन की सत्ता को चुनौती देने वाले विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की जेल में रहस्यमयी मौत
Leave Comments