Home / विदेश

ब्रिक्स पर फिर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, दी कड़े टैरिफ की चेतावनी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स गुट पर निशाना साधा।

ब्रिक्स पर फिर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, दी कड़े टैरिफ की चेतावनी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स गुट पर निशाना साधा। ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने ब्रिक्स देशों को अमेरिकी डॉलर से दूरी बनाने की कोशिशों को लेकर कड़ी चेतावनी दी।ट्रंप ने लिखा, “ब्रिक्स देश डॉलर से अलग हटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि "ब्रिक्स देशों को सुनिश्चित करना होगा कि वे न तो कोई नई मुद्रा बनाएंगे और न ही अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे।" अगर वे ऐसा करने में असफल रहते हैं, तो "उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और बेहतरीन अमेरिकी अर्थव्यवस्था से बाहर होना पड़ेगा।ट्रंप ने स्पष्ट किया कि "ब्रिक्स देश किसी अन्य मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में लाने की सोच भी न करें। जो भी देश ऐसी कोशिश करेगा, उसे भारी टैरिफ झेलना होगा और वह अमेरिकी व्यापार से बाहर हो जाएगा।

 

ट्रंप पहले भी ब्रिक्स को लेकर आलोचनात्मक रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी चेतावनी और सख्त नजर आ रही है। ब्रिक्स में अब नए देशों के शामिल होने के बाद वैश्विक आर्थिक समीकरणों में बदलाव की संभावना बढ़ रही है, और अमेरिका इस पर पैनी नजर बनाए हुए है।

You can share this post!

आईएसएस पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए ट्रंप की पहल ; मस्क से मांगी मदद

Leave Comments